Thyroid has become a very common problem in modern times. People suffering from this problem have many problems. These include obesity, loss of appetite, dry skin, hair loss, etc. To prevent these problems, health experts recommend changes in diet and lifestyle. Many problems of the body can be reduced by making lifestyle changes.Many people recommend drinking hot water regularly to keep the body healthy. But is hot water in thyroid healthy for the body? Should I drink hot water in thyroid?
आधुनिक समय में थायराइड काफी आम परेशानी हो चुकी है। इस समस्या से ग्रसित लोगों को कई तरह की परेशानियां होती हैं। जिसमें मोटापा, भूख न लगना, स्किन का ड्राई होना, बालों का झड़ना इत्यादि शामिल है। इन समस्याओं से बचाव के लिए हेल्थ एक्सपर्ट डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह देते हैं। लाइफस्टाइल में बदलाव करके शरीर की कई परेशानियों को कम किया जा सकता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई लोग नियमित रूप से गर्म पानी पीने के सलाह देते हैं। लेकिन क्या थायराइड में गर्म पानी शरीर के लिए हेल्दी होता है? क्या थायराइड में गर्म पानी पीना चाहिए?
#Thyroidmegarampani